नैनीताल । नैनीताल वन प्रभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया है । जिसका शुभारम्भ प्राणी उद्यान में विधायक सरिता आर्या द्वारा लेगेस्टोमिया स्पेसियोसा का पौधा रोपित कर किया । उन्होंने नैनीताल वन प्रभाग द्वारा वर्षाकाल में किये जाने वाले वृक्षारोपण की सफलता की शुभकानाऐं दी । इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल / निदेशक प्राणी उद्यान, नैनीताल टी० आर० बीजूलाल ने भी लेगेस्टोमिया स्पेसियोसा का पौधा रोपित किया गया । उन्होंने विभागीय कार्मिकों से वन महोत्सव के दौरान पूरे सप्ताह कई स्थानों पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किये जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता आनन्द बिष्ट,मनोज जोशी,भूपेंद्र बिष्ट,सभासद भगवत रावत,मोहन सिंह नेगी,कैलाश रौतेला, हरीश राणा सहित अजय सिंह रावत वन क्षेत्राधिकारी प्राणी उद्यान नैनीताल, प्रमोद चन्द्र तिवारी वन क्षेत्राधिकारी नैना / नगरपालिका रेंज, सोनल पनेरु वन क्षेत्राधिकारी कोसी रेंज, प्रमोद कुमार आर्या, वन क्षेत्राधिकारी, उत्तरी गौला, भूपाल सिंह मेहता, वन क्षेत्राधिकारी, बढौन रेज, ललित मोहन कार्की, वन क्षेत्राधिकारी, दक्षिणी गौला, मुकुल शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, मनोरा रेंज, महेश जोशी, वन क्षेत्राधिकारी, लीसा डिपो, नवीन जोशी, वन क्षेत्राधिकारी, दीपक कुमार तिवारी, उप वन क्षेत्राधिकारी धरम सिंह बोनाल, उप वन क्षेत्राधिकारी एवं नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल के वन दरोगा तथा वन आरक्षी, आनन्द सिंह सिस्टम एनालिस्ट अनुज काण्डपाल, बायोलॉजिस्ट, सूरज एवं नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल / प्राणी उद्यान, नैनीताल के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे ।