नैनीताल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट  निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में  नीरज भाकुनी – थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा कब्रिस्तान गेट के पास नई बस्ती को जाने वाला रास्ता थाना बनभूलपुरा से 03 अभियुक्तगण क्रमश: 1-असद वारसी S/O मौO असलम R/O नई बस्ती कब्रिस्तान गेट थाना – वनभूलपुरा जिला – नैनीताल उम्र 42 वर्ष के कब्जे से 75 अदद् नशीले – इंजेक्शन BUPINE (BUPROnOPHINE) व 75 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml)  अभियुक्त 2-मौo समीर S / O मौo अशफाक R/O लाOन0 – 07 बंजारन मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला – नैनीताल हाल किरायेदार यूसूफ R/O ला0न0 -16 कब्रिस्तान गेट वनभूलपुरा उम्र 26 वर्ष के कब्जे से 75 अदद् नशीले इंजेक्शन BUPINE

ALSO READ:  नैनीताल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शस्त्र पूजा के साथ मनाया विजयादशमी पर्व ।

(BUPROnoPHINE) व 50 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) व 3- महिला अभियुक्ता सोनम W/O राजा R/O नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पीछे थाना-वनभूलपुरा जिला – नैनीताल उम्र- 28 वर्ष के कब्जे से 75 अदद् नशीले इंजेक्शन BUPINE
[20/04, 2:27 PM] Madhawanand Paliwal: कब्जे से 75 अदद् नशीले इंजेक्शन BUPINE

(BUPROnoPHINE) व 50 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml)

कुल 225 अदद इंजेक्शन BUPINE

(BUPROnoPHINE) एवं 175 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml ) कुल – 400 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-118/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। पूछताछ अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि असर वारसी व सोनम भाई बहिन है, उक्त बरामद इन्जेक्शन लईक उर्फ हलुवा S/O रफीक निवासी मलिक का बगीचे लाकर देता है। तीनों अभियुक्तगण मिलकर नशे के इंन्जेक्शन वनभूलपुरा क्षेत्र में बेचते है तथा दिनांक-19.04.2022 को कुछ नशे के इन्जेक्शन कब्रिस्तान के आस-पास व सबदर के बगीचे मे बेचे थे जो पैसे अभियुक्तगणों से बरामद हुए है वह नशे के इन्जेक्शन के बेचे हुए थे। लईक उर्फ हलुवा उपरोक्त की सलिप्तता की जाँच हेतु दबिश दी जा रही है। अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा। अभियुक्त असद वारसी व मौ० समीर पूर्व में भी चोरी के आरोप व स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।  नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष, उ0नि0 संजीत राठौड़, कानि0 अमनदीप सिह, कानि0भूपेन्द्र सिंह, कानि0 मुन्ना सिंह, कानि0 अशोक कुमार, म0का0 सन्तोष रानी,म0का0 सुनीता आदि शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page