नैनीताल । श्री नंदा देवी महोत्सव के तहत गुरुवार को हल्द्वानी से लाये गए कदली वृक्षों का भव्य शोभा यात्रा के साथ नगर भ्रमण हुआ । जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं,स्कूली बच्चों व महिला दलों ने भागीदारी । इस दौरान जिन मार्गों से कदली वृक्षों की शोभा यात्रा निकली वे स्थान मां नन्दा व सुनन्दा के जयकारों से गूंज उठा । सांस्कृतिक झांकी में स्कूली बच्चों की प्रस्तुति, महिलाओं द्वारा प्रस्तुत झोड़े, कुमाउनी छोलिया नृत्य व बेंड मुख्य आकर्षण थे । कदली वृक्षों के स्वागत के लिये लोग घरों की खिड़कियों,छतों से इंतजारी करते हुए मां के जयकारे लगा रहे थे और घरों की छतों से अक्षत,फूल,भेंट आदि चढ़ा रहे थे ।
हल्द्वानी पीलीकीठी निवासी मनोज लोहनी के आवास से श्री राम सेवक सभा का दल कदली वृक्ष लेकर अपरान्ह में सुखाताल पहुंचा । जहां कदली वृक्षों का पूजन हुआ । साथ ही पूरन मेहरा, नवीन पन्त, गोपाल रावत, पंकज चौहान, भूपाल कार्की आदि के नेतृत्व में ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस व रामलीला कमेटी सूखाताल के सहयोग से नशा छोड़ों दूध पियो कार्यक्रम का आयोजन किया । साथ ही महिलाओं ने झोड़ा नृत्य किया गया ।
यहां से कदली वृक्ष वैष्णव देवी मंदिर तल्लीताल ले जाये गये । जहां कदली वृक्षों की पूजा हुई । यहां बड़ी संख्या में कुमाउनी परिधानों में सजी महिलाएं,स्कूली बच्चे कदली वृक्ष की प्रतीक्षा में थे । यहां व्यापार मंडल तल्लीताल व वैष्णव देवी मंदिर कमेटी द्वारा प्रसाद वितरण व भन्डारे का आयोजन किया था । यहां से विशाल सांस्कृतिक झांकी के साथ कदली वृक्ष धर्मशाला,तल्लीताल बाजार,माल रोड,मल्लीताल बाजार भ्रमण के बाद देर शायं नयना देवी मंदिर पहुंचे । जहां पूजा अर्चना के बाद कदली वृक्ष गोवर्धन हॉल में रखे गए हैं । जहां शुक्रवार को मां नन्दा सुनन्दा की मूर्तियां स्थापित होंगी ।
कदली वृक्षों के साथ निकली शोभा यात्रा में सरस्वती विद्या मंदिर, नैनी पब्लिक स्कूल, अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी, राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय, मोहनलाल शाह बालिका, सेंट जॉन्स स्कूल, कुंदन लाल शाह ऐशडेल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, उमा लवली स्कूल, शहीद मेजर राजेश अधिकारी, सीआरएसटी इंटर कॉलेज शामिल रहे ।
कदली वृक्ष के नगर भ्रमण में रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी , बिमल चौधरी ,बिमल साह ,राजेंद्र बिष्ट , प्रो. ललित तिवारी ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र ,जीवंती भट्ट , ललित साह ,भुवन बिष्ट भीम सिंह कार्की ,मिथिलेश पांडे ,मुकुल जोशी ,कैलाश जोशी , दीप्ति बोरा ,गिरीश जोशी ,मुकेश जोशी कमलेश ढौंडियाल ,मोहित साह ,हरीश राणा ,आनंद बिष्ट, शांति मेहरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, विश्वकेतु वैद्य, तारा राणा,तारा बोरा आदि शामिल रहे ।कल मूर्ति निर्माण के साथ सभा भवन में क्विज प्रतियोगिता ,लोकगीत प्रतियोगिता 12.30 से प्रारंभ होंगे ।