नैनीताल ।  आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव समूह नैनीताल द्वारा अपने वार्षिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को बगड़ (पंगोट) में ग्रामीणों को कम्बल,गर्म कपड़े व अन्य जरूरत का सामान वितरित किया ।

नैनीताल के समीप ग्राम सभा तल्ला बगड़, मल्ला बगड़ के तोक तल्ला पाली, मल्ला पाली, बगड़खेत, पोखराधार, ताल गांव में ग्राम प्रधान भगवती देवी
के माध्यम से कम्बल व गर्म कपड़ों का वितरण किया गया । जिसमें समूह द्वारा लगभग  सौ कम्बल, गरम कपड़े, घर की जरूरत का सामान जरूरतमंद लोगों को दिया।

ALSO READ:  नैनीताल--: खटीमा मसूरी में शहीद हुए आंदोलनकारियों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि । राज्य के हालातों से राज्य आंदोलनकारी दुःखी ।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह के सदस्यों रेशमा टंडन, सुनीता वर्मा, कविता जोशी, संगीता साह, पूजा शाही, सिम्मी अरोरा, कविता गंगोला, पूजा मलहोत्रा,मंजू नेगी, सोनी अरोरा, किरण टंडन, ज्योति मेहरा, प्रेमलता, बीना शर्मा, शिखा साह, मंजू बिष्ट, उमा कांडपाल, निम्मी कीर, रमा तिवारी, श्वेता अरोरा, वन्दना मेहरा, कामना कंबोज, मधु बिष्ट, बिमला कफलटिया, संध्या तिवारी, मंजू सनवाल, सोमा साह का योगदान रहा।साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन में ईशा साह, ममता गंगोला, यशोदा बिष्ट,  मौलश्री जोशी, ग्राम प्रधान भगवती देवी, पूरन  चंद का विशेष योगदान रहा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page