नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डी.एस.बी. कैम्पस, नैनीताल में आज छात्र संघ चुनाव 2025 के नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। 18 पदों के विरुद्ध कुल 12 पदों पर नामांकन दाखिल किए गए, जिनके लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। वर्तमान में 6 पदों पर चुनाव होना निश्चित है।
चुनाव अधिकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए तनिष्क़ मेहरा एवं करण सती, उपाध्यक्ष पद के लिए शशांक भंडारी एवं दिनेश चन्द्र, उपाध्यक्ष (छात्रा) पद के लिए प्राची नेगी एवं तनिशा जोशी, महासचिव पद के लिए आयुष आर्य, संयुक्त सचिव पद के लिए नितांत एवं जयवर्धन चन्द्रा, कोषाध्यक्ष पद के लिए शिवेश कुमार, सांस्कृतिक सचिव पद के लिए भावेश विश्वकर्मा एवं सत्यम सिंह, कला संकाय प्रतिनिधि पद के लिए दीपांशु अधिकारी एवं करण कुमार, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद के लिए वेदांत पाण्डे, विधि संकाय प्रतिनिधि पद के लिए यशिता करगेती, बायोमेडिकल संकाय प्रतिनिधि पद के लिए अतुल रावत तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए आशीष कबड़वाल ने नामांकन दाखिल किया है।
बताया कि 25 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी तथा दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी।
आज पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चन्द्र ने डी.एस.बी. कैम्पस का भ्रमण कर चुनाव व्यवस्थाओं की सराहना की तथा पुलिस कर्मियों को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एस.पी. पुलिस डॉ जगदीश चंद्र के निर्देशानुसार कल 25 सितम्बर को दोपहर 12 बजे डी.एस.बी. कैम्पस के कला सभागार में पुलिस प्रशासन एवं सभी प्रत्याशीयो के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
डी.एस.बी. कैम्पस के चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी ने बताया कि छात्र/छात्राओं को कैम्पस में प्रवेश हेतु अपनी पहचान पत्र (आई-कार्ड) साथ लाना अनिवार्य होगा, अन्यथा उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीएसबी परिसर के प्रवेश द्वारों पर पहचान पत्रों की जाँच के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा।
छात्र संघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में अधिष्ठाता छात्र कल्याण मंडल, कुलानुशासक मंडल, प्राध्यापकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।



