नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल कूटा ने संस्कृत विभाग डीएसबी परिसर की डॉक्टर लज्जा भट्ट की माता श्रीमती उमा पंत (73 वर्ष) के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है । उनका मंगलवार को हल्द्वानी में निधन हो गया तथा अंतिम संस्कार चित्रा शीला घाट में किया गया ।
उनके निधन पर डीएसबी परिसर में शोक सभा हुई । जिसमें उमा पंत के निधन पर मौन रखा गया । शोक सभा में प्रो नीता बोरा शर्मा ,प्रो ललित तिवारी ,डॉक्टर गगन होती ,मीनू साह,डॉक्टर सरोज पालीवाल सहित प्रो जया तिवारी ,डॉक्टर प्रदीप कुमार ,डॉक्टर सुषमा जोशी सहित शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे । शोक सभा में कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, महासचिव डॉ.विजय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो नीलू लोधियाल, डॉक्टर दीपक कुमार ,उपसचिव डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षी जोशी डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,प्रो अनिल बिष्ट ,डॉक्टर उमंग सैनी,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर सीमा चौहान , डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ,डॉक्टर युगल जोशी शामिल रहे है ।