नैनीताल। श्रीरामसेवक सभा द्वारा आयोजित फागोत्सव का मंगलवार को 20 से अधिक महिला टीमों द्वारा निकाले गए रंगारंग महिला होली जुलूस व स्वांग से हुआ । इस होली जुलूस में नैनीताल की दर्जन भर महिला टीमों के अलावा हल्द्वानी,ज्योलीकोट,भवाली की महिला टीमों ने प्रतिभाग कर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी । महिला होली जुलूस का तल्लीताल व्यापार मंडल द्वारा ढोल नगाड़े व रंगों से स्वागत किया । यह आयोजन पहली बार हुआ । जो आकर्षक रहा ।

मंगलवार को पूर्वान्ह में महिला होली टीमें तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर में इकट्ठा हुई । जहां से रंग बिरेंगे परिधानों,कलश यात्रा, शिव बारात, राधा कृष्ण की वेशभूषा व कई तरह के स्वांग धारण किये हुई ये महिलाएं धर्मशाला से तल्लीताल बाजार,डांठ, माल रोड होते हुए मल्लीताल बाजार व आखिरी ।इन रामसेवक सभा भवन पहुंची । जुलूस में ये महिला होली टीमें कुमाऊंनी होली,झोड़ा चांचरी व लोक गीत व लोकनृत्य गाते हुए चल रही थी । जिससे जिन मार्गों से यह जुलूस गुजरा उन मार्गों में कुमाऊंनी लोक संस्कृति की झलक दिखाई दी । जो पर्यटकों के आकर्षण का भी केंद्र रही ।
मल्लीताल रामसेवक सभा भवन में फागोत्सव का विधिवत शुभारम्भ पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । उन्होंने समस्त जनता को होली की बधाई देते हुए हर्षोल्लास के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की । फागोत्सव के पहले दिन बाहर से आई टीमों जिनमें हल्द्वानी,भवाली,ज्योलीकोट की टीमें मुख्य थी, द्वारा आकर्षक कुमाऊंनी होली की प्रस्तुति दी गई । जबकि नैनीताल की टीमें कल बुधवार को अपनी प्रस्तुति देंगे ।
इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,महासचिव जगदीश बवाड़ी, विमल साह,विमल चौधरी,राजेन्द्र बजेठा, गिरीश जोशी मक्खन,पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, घनश्याम लाल साह,किसन नेगी,गोधन सिंह,राजेन्द्र लाल साह, हिमांशु जोशी,कुंदन नेगी,किशन गुरुरानी,देवेंद्र लाल साह, व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति साह आदि शामिल थे । समारोह का संचालन हेमंत बिष्ट, प्रो0 ललित तिवारी,नवीन पांडे व मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सरिता आर्य,पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, दिनेश आर्य, पूरन मेहरा, डॉ0 सरस्वती खेतवाल,मिथिलेश पांडे,हरीश राणा,मोहित साह,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page