नैनीताल। गुरुवार को श्री मां नयना देवी मंदिर के 139 वें स्थापना दिवस के दूसरे दिन भजन, हवन कीर्तन, कन्या पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
श्री माँ नयना देवी मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित नयना देवी मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर के संस्थापक लाला मोती राम साह, अमरनाथ साह के वंशजों ने कुल पूजा की । जिसके बाद विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में प्रवीण शाह,नीलिमा साह, मदन मोहन लाल साह,जया साह, सीमा साह, रंजना साह, हेमंत लाल साह, राजीव लोचन साह, नीमा साह, दिव्यंत साह, दिव्या शाह, अमन बजाज, अस्मिता शाह बजाज,आयन राज बजाज, आरूषा बजाज, अनीता, विजय शाह, मौजूद थे। प्रातः से ही मंदिर में भक्तों का आना जारी था और मां का आशीर्वाद लेकर भक्तों ने भव्य भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। हवन में यजमान प्रवीण साह, नीलिमा साह मौजूद थे। इस मौके पर हल्द्वानी से आए कमल जोशी ग्रुप द्वारा अखंड पाठ और भजनों की प्रस्तुति दी। उत्कर्ष गायन के लिए मन्दिर ट्रस्ट द्वारा सुरभि पंत, दिव्या पंत, और दीप्ति पंत को सम्मानित किया गया। अपराहन 1:00 बजे कन्या पूजन का आयोजन किया गया। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक सरिता आर्या ने भी प्रसाद ग्रहण कर मां का आशीर्वाद लिया। शाम 5:00 बजे मंदिर कक्ष में मन्दिर सलाहकार समिति के सदस्य बृज मोहन जोशी व भीम सिंह कार्की के निर्देशन पर स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी इस दौरान मां के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। स्थापना दिवस को सफल बनाने में महेश लाल साह, किशन सिंह नेगी, घनश्याम लाल साह, शैलेंद्र साह, सुरेंद्र चंद मेलकानी, बसंत जोशी, तेज सिंह नेगी, जीवन चंद्र तिवारी, राजेंद्र बृजवासी,रमेश ढैला, चंदन सिंह, मन्दिर के पुजारियों सहित मां के दर्जनों भक्तों ने योगदान दिया।