भीमतालl पूर्ति विभाग ने कुछ दिन पूर्व मंगोली में दो लोगों को गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार करते हुए पकड़ा था उसके बाद रविवार को शायं भीमताल में एक व्यक्ति को गैस की रिफिलिंग व कालाबाजारी करते हुए पकड़ा ।
बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने भीमताल स्थित मचान रेस्टोरेंट के पास पहुंचे तो उन्हें एक वाहन संख्या यूके 04 सी बी 2243 अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी करते हुए देखा गया । इस वाहन के चालक से पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम मोहन चंद्र बृजवासी पुत्र हरीकृष्ण बृजवासी निवासी अर्जुनपुर गोरा पड़ाव हल्द्वानी बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने जो कि इस वाहन में हेल्पर का कार्य करता है उसने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी किच्छा पुराना गल्ला मंडी शिवनगर हाल जीतपुर नेगी हल्द्वानी बताया । कहा कि वे मैगैस एजेंसी के आदमी हैं और रुद्रपुर से गैस वितरण करने यहां आए हैं । वाहन चालक से मौके पर आवश्यक दस्तावेज दिखाने हेतु कहा गया तो वाहन चालक गाड़ी तेजी से हल्द्वानी की ओर लेकर चला गया । जिस पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा उनके वाहन का पीछा करते हुए थाना भीमताल में पुलिस सहायता ली गई । पुलिस की मदद से यह वाहन पकड़ लिया गया । जिसे देर रात्रि पुलिस को सौंप दिया गया । प्रकरण में कालाबाजारी में लिप्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं कंट्रोल ऑर्डर 2000 की धाराओं में भीमताल थाने में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है । इस वाहन में बरामद कुल 34 व्यावसायिक सिलेंडरों जिसमें जिसमें 22 सिलेंडर व्यवसायिक खाली मिले । जो विभिन्न कंपनियों के थे । 11 सिलेंडर व्यवसायिक भरे हुए पाए गए तथा एक सिलेंडर व्यवसायिक 5 किलो का बरामद किया गया । जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भीमताल गैस सर्विस भीमताल के प्रतिनिधि की सुपुर्दगी में दिए गए हैं तथा उन्हें पूर्ति निरीक्षक बिष्ट द्वारा निर्देशित किया गया है कि इनमें किसी प्रकार की खुर्द बुर्द नहीं करेंगे और न्यायालय अथवा उच्चाधिकारियों के आदेशों पर प्रस्तुत करेंगे ।