नैनीताल । नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सेवन ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता मंगलवार से डी एस ए ग्राउंड में शुरू हो गई है । इस प्रतियोगिता का उदघाटन कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक के चेयरमैन विनय साह ने किया । प्रतियोगिता में देश भर की करीब 19 टीमें हिस्सा ले रही हैं ।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता का उदघाटन मैच में अल्मोड़ा व हापुड़ की टीम दो दो गोल से बराबर रहे । इससे पूर्व प्रतियोगिता के संस्थापक स्वर्गीय गंगा प्रसाद साह तथा स्वर्गीय कैलाश बिष्ट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।। इस मौके पर नैनीताल हॉकी अकैडमी के संरक्षक ओलंपियन राजेंद्र रावत, हॉकी के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे नरेंद्र सिंह बिष्ट, हॉकी अकेडमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, आयोजक सचिव आशु बोरा ,मनोज साह , प्रो0 डी एस बिष्ट, सुदर्शन साह, मिथिलेश पांडे,विमल चौधरी,भुवन बिष्ट,डॉ0 मनोज बिष्ट गुड्डू ने सभी अतिथियों व खिलाड़ियों की आगवानी की । आज लीग के 9 मुकाबले खेले गए । उदघाटन समारोह का संचालन प्रो0 ललित तिवारी ने किया ।
आज खेले गए लीग मैचों में पटना ने इटावा को 2-1 से, नैनीताल ने चंपावत को 5-0 से, एच एफबी ने एनसीआर हापुड़ को,यमुनानगर ने काशीपुर को 4- 3 से, हल्द्वानी ने इटावा को 4- 3 से, कोलकाता ने देहरादून को 3-1 से, काशीपुर ने हरिद्वार को 5- 1से हराया ।कल लीग के 7मैच खेले जायेंगे । फाइनल 14अक्टूबर को 3बजे खेला जाएगा।नैनीताल हॉकी अकादमी नई जिला अधिकारी धीराज गर्ब्याल का सहयोग के प्रति धन्यवाद किया है। उद्घाटन समारोह में अतुल साह,गिरीश जोशी ,आनन्द मेहता, भारती साह ,संध्या बिष्ट ,चंद्र लाल साह ,जलालुद्दीन ,नरेंद्र बाफिला ,अनुपम कबड़वाल ,श्रुति साह प्रदीप साह ,हरीश चौधरी ,सुदीप साह ,राजू लाल उपस्थित रहे ।निर्णायक सुनील पटवाल,विकास रहे तथा तकनीकी टेबल पर गिरीश भट्ट, अनिल, गंगा रहे ।