भीमताल। क्योकुशीन कराते फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भीमताल के तीन खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर यहां का नाम पूरे देश में रोशन किया है।

 

 

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर नगर के व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने खुशी जताई हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ALSO READ:  दीवाली के दिन लगी नैनीताल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता । 350 नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़े तीन नशे के सौदागर ।

 

 

मुख्य कोच हरीश पांडे ने बताया क्योकुशीन कराते फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से 30 व 31 दिसंबर को कानपुर में राष्ट्रीय स्तर की कराते प्रतियोगिता हुई। जिसमें उत्तराखंड की टीम की ओर से भीमताल व हल्द्वानी के खिलाड़ियों ने प्रतिनिधत्व किया।

 

 

बताया प्रतियोगिता में भीमताल के गौतम पांडे, आदित्य रावत, सौम्या जोशी व हल्द्वानी के लक्की नेगी व चेतना ने स्वर्ण पदक जीता। बताया प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रांतों की टीमें पहुंची थी। जिसमें उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पांच स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

ALSO READ:  भैय्या दूज-: च्युड़े पूजने का मुहूर्त,कथा एवं महत्व । पंचपर्व का समापन उत्सव ।

फोटो – कोच के साथ स्वर्ण पदक विजे

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page