भीमताल। क्योकुशीन कराते फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भीमताल के तीन खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर यहां का नाम पूरे देश में रोशन किया है।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर नगर के व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने खुशी जताई हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुख्य कोच हरीश पांडे ने बताया क्योकुशीन कराते फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से 30 व 31 दिसंबर को कानपुर में राष्ट्रीय स्तर की कराते प्रतियोगिता हुई। जिसमें उत्तराखंड की टीम की ओर से भीमताल व हल्द्वानी के खिलाड़ियों ने प्रतिनिधत्व किया।
बताया प्रतियोगिता में भीमताल के गौतम पांडे, आदित्य रावत, सौम्या जोशी व हल्द्वानी के लक्की नेगी व चेतना ने स्वर्ण पदक जीता। बताया प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रांतों की टीमें पहुंची थी। जिसमें उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पांच स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।
फोटो – कोच के साथ स्वर्ण पदक विजे