नैनीताल । मंगलवार की सुबह बारापत्थर से पॉलिटेक्निक को जाने वाली सड़क का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया । जिसका मलवा पेयजल लाइन में गिरने से पानी की बड़ी लाइन टूट गई है । जिससे चीना हाउस,हंस निवास, जुबली हॉल, शेरवानी क्षेत्र,पॉलिटेक्निक,नारायननगर, वैभरली कम्पाउंड सहित एक बड़े इलाके में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है ।
बताया गया है कि सुबह करीब सात बजे पॉलिटेक्निक के छात्रावास के बगल से सड़क टूट गई । सड़क का यह मलवा तेज आवाज के साथ ए टी आई के कर्मचारी आवासों के पीछे की तरफ गिरा । जिससे लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए । यह आवाज पूरे इलाके में सुनाई दी । भूस्खलन का यह मलवा पेयजल लाइन पर गिरा । जिससे पॉलिटेक्निक स्थित बड़े टैंक पानी में सप्लाई बंद हो गई और पूरे इलाके में जलापूर्ति ठप हो गई है ।