नैनीताल । नैनीताल के टूर एन्ड ट्रेवल्स व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता व नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के इंस्ट्रक्टर रहे प्रमोद साह का विगत रात्रि दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वे करीब 78 वर्ष के थे ।
प्रमोद साह का माल रोड में सूर्या ट्रेवल्स नाम से ट्रेवल्स एजेंसी है । जिसका वर्तमान में उनके पुत्र चेतन साह संचालन करते हैं । जबकि उनके दूसरे पुत्र नितिन साह मर्चेंट नेवी में विदेश में हैं और उनके सोमवार को नैनीताल लौटने की संभावना है । नितिन के लौटने के बाद ही उनका दाह संस्कार होगा ।
प्रमोद साह ने अपनी स्कूली शिक्षा और कॉलेज नैनीताल से किया था । अपने कॉलेज के दिनों में वे एनटीएमसी यानी नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के सदस्य के रूप में स्वर्गीय चंद्र लाल साह बुजू के मार्गदर्शन में पर्वतारोहण गतिविधियों में लगे रहे । वे अपने पीछे पत्नी रेखा साह (शिक्षिका) व दो पुत्रों चेतन साह और नितिन साह को छोड़ गए हैं ।