नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के चुनाव में चल रही जोर आजमाइश के बीच प्रसन्ना कर्नाटक निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए हैं । उनके निर्विरोध चुने जाने की औपचारिक घोषणा 5 जुलाई को बार एसोसिएशन के चुनाव परिणामों के साथ ही होगी ।

ALSO READ:  कुमाऊँ विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में सिने कलाकार ललित मोहन तिवारी को मिली डी लिट् की मानद उपाधि ।

प्रसन्ना कर्नाटक लम्बे समय से हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं । तल्लीताल नैनीताल निवासी प्रसन्ना के पिता जे सी कर्नाटक भी हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं । प्रसन्ना के निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनने पर उनके शुभ चिंतकों सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page