नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के चुनाव में चल रही जोर आजमाइश के बीच प्रसन्ना कर्नाटक निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए हैं । उनके निर्विरोध चुने जाने की औपचारिक घोषणा 5 जुलाई को बार एसोसिएशन के चुनाव परिणामों के साथ ही होगी ।
प्रसन्ना कर्नाटक लम्बे समय से हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं । तल्लीताल नैनीताल निवासी प्रसन्ना के पिता जे सी कर्नाटक भी हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं । प्रसन्ना के निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनने पर उनके शुभ चिंतकों सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी है ।