नैनीताल। जिला मुख्यालय नैनीताल में प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड की ओर से आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान चिकित्सकों ने उनके समक्ष कई समस्याओं को प्राथमिकता से रखा।
इस दौरान चिकित्सकों की एक मांग पर स्वास्थ्य मंत्री डा.रावत ने कहा कि
नैनीताल का बीडी पांडे जिला अस्पताल को दुर्गम श्रेणी में रखा जाएगा। प्रदेश भर से अधिवेशन में पहुंचे डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री के सामने सरकारी आवासों की समस्या रखी, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आवासों के लिए सरकार की ओर से पूरा बजट दिया जाएगा। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह रावत समेत डॉ. महिमन सिंह दुग्ताल ने स्वास्थ्य मंत्री को पुष्प गुच्छ व शाल भेंट कर उनका स्वागत किया जिसके बाद विभिन्न जिलों से पहुंचे डॉक्टरों ने अपनी समस्याएं स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी। डॉक्टरों ने कहा कि राज्य भर में डॉक्टरों के लिए आवासों की उपलब्धता हो तो डॉक्टरों समेत मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों के आवासों के लिए पर्याप्त बजट देने की बात कही। वहीं डॉक्टरों की ओर से 108 सेवा की ओर से कई बार देरी होने की भी शिकायत की। वहीं कई सर्जन ने अस्पतालों में असिस्टेंट सर्जन की मांग की। इधर नैनीताल के डॉक्टरों ने बीडी पांडे अस्पताल को दुर्गम श्रेणी में रखने की मांग की। जिस पर स्वस्थ्य मंत्री ने कहा कि बीडी पांडे अस्प्ताल को सुगम से दुर्गम श्रेणी में डाला जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तारा आर्य, स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं डॉ. नर सिंह गुंज्याल, सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत, प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष मनोज कुमार, पीएमएस डॉ. टीके टम्टा, डॉ. नरेंद्र रावत, डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ हर्षवर्धन पंत समेत विभिन्न जिलों के डॉक्टर मौजूद रहे।