नैनीताल । राजभवन गोल्फ क्लब द्वारा आयोजित गवर्नर्स कप इन्टर स्कूल गोल्फ प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में सेंट जोजफ कॉलेज व छात्राओं के वर्ग में ऑल सेंट्स कॉलेज की टीम ओवरऑल चैंपियन रही ।

राजभवन गोल्फ ग्राउंड में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष रविवार को यह प्रतियोगिता हुई । इससे पूर्व गोल्फ क्लब द्वारा नैनीताल के 9 विद्यालयों के 451 विद्यार्थियों को 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्रशिक्षण भी दिया गया । जिसमें 253 छात्राएं व 198 छात्र शामिल थे। रविवार को हुए फाइनल में 9 विद्यालयों के 44 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
पुरूस्कार वितरण समारोह के अतिथियों में प्रो० दीवान सिंह रावत, कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय, विनीत तोमर, प्रबंध निदेशक कुमाऊ मण्डल विकास निगम, डॉ.सरस्वती खेतवाल, अध्यक्ष नगर पालिका नैनीताल, विनय साह, अध्यक्ष कूर्माचल नगर सहकारी बैंक नैनीताल थे । उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरुष्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये ।
प्रतियोगिता के 12 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के ग्रुप में सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की याहा त्यागी विजेता, ऑल सेंट्स कॉलेज की अनन्या साह उप विजेता रही । 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की प्रज्ञा जोशी विजेता व मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की उषा पाठक उप विजेता रही ।15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में ऑल सेंट्स कॉलेज की नन्दिनी बिष्ट विजेता व मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की यशस्वी उप विजेता रही ।
लड़कों के ग्रुप में 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में सनवाल स्कूल के युवराज आर्य विजेता व सेंट जोजफ कॉलेज के रुषांक प्रताप सिंह सिजवाली उप विजेता, 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में लांगव्यू पब्लिक स्कूल के नयन भट्ट विजेता व जी आई सी,के अनमोल उप विजेता थे । 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में जी आई सी,के हर्षित गुप्ता विजेता व सेंट जोजफ कॉलेज के कृष्णम विनायक उप विजेता रहे ।
गर्ल्स पुटिंग में ऑल सेंट्स कॉलेज की नन्दिनी बिष्ट विजेता व बी एस एस विद्यालय की सिद्धि उप विजेता रही । लड़कों के ग्रुप (पुटिंग) में सेंट जोजफ कॉलेज के विजेतेन्द्र सिंह तोमर उप विजेता रहे । मैक्स बर्डीज में सनवाल स्कूल के युवराज आर्य व मैक्स पार्स में सेंट जोजफ कॉलेज के रुषांक प्रताप सिंह सिजवाली विजेता रहे । उभरता हुआ खिलाड़ी का पुरुष्कार बिड़ला स्कूल के अनिवार्य सिंह को मिला ।
ओवरऑल विजेता लड़कों के वर्ग में सेंट जोसेफ कॉलेज व उप विजेता लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल रहा । लड़कियां वर्ग में ऑल सेंट्स कॉलेज ओवरऑल चैंपियन व उप विजेता सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल रहा ।