नैनीताल । आचार्य नरेंद्र देव की जयंती के अवसर पर गुरुवार को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने आचार्य नरेंद्र देव जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया और उनका समाजवादी चिंतन के पूरोधा के रूप में स्मरण किया ।
आचार्य नरेंद्र देव आज ही के दिन 1888 में पैदा हुए थे जिन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय और बनारस विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में भी कार्य किया ।
उन्होंने हमेशा देश के विकास में समाजवादी चिंतन की पहल की और आचार्य नरेंद्र देव के अनुसार समाजवाद ही एक ऐसा विचार है जो इस भारतवर्ष की उन्नति के रास्ते खोलना है और आम जनता तक विकास की किरण ले जा सकता है ।
आचार्य नरेंद्र देव ने हमेशा सर्वहारा वर्ग
गरीब किसानों ,मजदूरों,भूमिहीनों के लिए उन्नति के मार्ग को प्रशस्ति करने के लिए संघर्ष किया ।
जब तक देश में पूंजीवाद रहेगा और समाजवाद की उपेक्षा की जाती रहेगी तब तक हमेशा गरीबी ,अमीरी और असमानता हावी रहेगी ।हर मानव को न्याय नहीं मिल पाएगा । इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारी राजेन्द्र लाल साह,हिमांशु रैक्वाल आदि मौजूद थे ।