सहायक महाप्रबंधक के व्यवहार से नाराज हैं कर्मचारी ।
भवाली । उत्तराखंड परिवहन निगम भवाली डिपो में 5 जून को उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े सदस्यों पदाधिकारी ने बैठक कर 8 जून से हड़ताल करने का निर्णय लिया है
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सहायक महाप्रबंधक कर्मचारी समस्याओं का निदान नहीं कर रहे हैं व कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सहायक महाप्रबंधक अपने निजी स्वार्थ के चलते परिवहन सेवाओं को प्रभावित कर रहे हैं जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है
भवाली शाखा के मंत्री दिनेश दुम्का ने बताया कि पर्यटक सीजन के दौरान कर्मचारियों के आंदोलन से पर्यटकों को कैंची धाम के श्रद्धालुओं पर खासा असर देखने को मिलेगा 15 जून के मेले को लेकर कैंची धाम में अत्यधिक सवारियां आती हैं । दिल्ली, देहरादून, आगरा अन्य राज्यों से आने वाली सीधी सवारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा वहीं स्कूली छात्रों को वरिष्ठ नागरिकों को भी परिवहन सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा
भवाली डिपो में पूर्व में भी उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के आंदोलन में 100% संचालन बन्द रहा था
कर्मचारी समस्याओं का समाधान न होने पर प्रबंधक को आंदोलन का नोटिस दिया गया है समय रहते अगर वार्ता कर समस्याओं का समाधान नहीं करा गया तो सभी कर्मचारी 8 जून से हड़ताल पर चले जाएंगे ।
संघ के मंडलीय अध्यक्ष एल डी पालीवाल ने कहा कि भवाली डिपो की ओर से सहायक महाप्रबंधक द्वारा कर्मचारी समस्याओं का समाधान न करने पर आंदोलन का नोटिस दिया गया है ।
जिसकी कॉपी शाखा द्वारा मंडल को भी प्रेषित की गई है । शाखा स्तर पर समस्याओं का समाधान न होने पर मंडल स्तर पर आंदोलन किया जाएगा और
किसी भी सूरत पर कर्मचारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा ।