नैनीताल ।

सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों में पब्लिक सर्विस डिलीवरी, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, पेयजल आपूर्ति बनाये रखने और वन अग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष ध्यान दें। यह निर्देश मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से सभी जिला अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाया जाय। जनपदों में खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग की जाए। बरसात से पहले रिवर ड्रेजिंग और नालों की सफाई की का कार्य पूर्ण किया जाए। जन शिकायतों का जल्द समाधान हो इसके लिए नियमित जनता दरबार, तहसील दिवस, बीडीसी की बैठकों का आयोजन किया जाए और ब्लॉक स्तर तक नियमित बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाए। वन अग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रिस्पांस टाइम कम से कम किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चार धाम यात्रा की दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। यात्रा मार्ग से जुड़े सभी जनपदों में कंट्रोल रूम पूर्ण रूप से सक्रिय रखे जाएं। यात्रा के दौरान सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान और श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी नियमित मार्गों का स्थलीय निरीक्षण भी करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी जनपदों में 15 दिन के अंदर सभी सड़के गड्ढा मुक्त हो जाएं। जिलाधिकारी अपने जनपदों की मुख्य समस्याओं को चिन्हित कर उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की टीम बनाकर समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें।

ALSO READ:  नैनीताल में टैक्सी बाइक्स पुलिस के निशाने पर । फिलहाल आसान नहीं है नैनीताल में बाइक का संचालन । कई तरह की बंदिशें लगी । नगर पालिका से भी लेना होगा पास ।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की एक ही स्थान पर 3 साल से अधिक समय से तैनात कार्मिकों के ट्रांसफर की जल्द कार्यवाही की जाए। ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत जनपदों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति की व्यवस्था की जाए, आवश्यकता पड़ने पर पेयजल टैंकरों की पूर्ण व्यवस्था रखी जाए। विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जाएं। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जन को पूरा लाभ मिले, इसके लिए योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाए।
*वीसी के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल वंदना द्वारा जिले में विभिन्न विभागों में तैनात कार्मिक जिन्हें जिले में कार्य करते 3 वर्ष से अधिक समय हो गया है उनके स्थानांतरण हेतु की जा रही तैयारियां के साथ ही ग्रीष्मकाल में होने वाली पेयजल, विद्युत की समस्या के समाधान व वनाग्नि की घटना की रोकथाम हेतु पूर्व तैयारियां के बारे में अवगत कराया. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पर्यटन सीजन में पर्यटकों की सुविधा हेतु की गई यातायात व्यवस्था व प्रबंधन, शटल सेवा आदि के बारे में जानकारी देने के साथ ही इस सम्बन्ध में जिले की विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण व उनकी वर्तमान प्रगति एवं समस्याओं से अवगत कराया।जिलाधिकारी ने भवाली कैचीधाम बायपास निर्माण, काठगोदाम-अमृतपुर बायपास निर्माण, मेट्रोपोल पार्किंग निर्माण, हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत काठगोदाम निकट रकसिया नाले में मोटर पुल का निर्माण किए जाने के संबंध में वर्तमान वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए शासन स्तर से उचित कार्यवाही का अनुरोध किया*

ALSO READ:  वीडियो--: मल्लीताल शेरवानी के निकट स्थित शिव मंदिर में हुआ सुंदरकांड व भजन कीर्तनों का सुंदर आयोजन । बड़ी संख्या में लोंगों ने किया प्रसाद ग्रहण ।

बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री आर.के सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगोली, गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए.पी अंशुमन,उपाध्यक्ष एमडीडीए श्री बंशीधर तिवारी, वर्चुअल माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर श्री दीपक रावत और सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page