नैनीताल । नैनीताल शहर के तल्लीताल कृष्णापुर क्षेत्र
के मोटापानी में 17 वर्षीय कुमैल जैदी गुलदार के हमले से बचने के लिये सड़क किनारे झाड़ी में कूद गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्षेत्रवासियों के अनुसार क्षेत्र में बिजली बाधित होने के कारण सोमवार की शाम कृष्णा पुर की सड़क में अंधेरा छाया हुआ था और अंधेरे में दो युवक अपने घर मोटापनी की तरफ जा रहे थे । तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया । गुलदार को आते देख एक युवक कुमैल जैदी सड़क से नीचे कूद गया । जिससे उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया । जबकि मुंह में भी चोटें आई हैं उसे रात में ही इलाज के लिये हल्द्वानी ले जाया गया । दूसरा युवक सड़क में ही चिल्लाते हुए भागा । साथ ही आसपास के लोग भी बाहर आ गए और शोरगुल सुनकर गुलदार भाग गया ।
लेकिन राजकीय इंटर कॉलेज से कृष्णा पुर क्षेत्र तक तक गुलदार के गुर्राने की आवाज रात्रि में अक्सर सुनी जा रही है जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है ।