नैनीताल । भारतीय मजदूर संघ नैनीताल से सम्बद्ध आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को दिया गया ज्ञापन । यह ज्ञापन उप जिलाधिकारी राहुल साह ने प्राप्त किया ।

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,

नैनीताल उत्तराखण्ड

विषय:- जनपद नैनीताल में संचालित आगनवाड़ी केन्द्रों को भवन स्वामियों ने किराया न मिलने पर अपने भवनों में संचालित केन्द्रों पर ताला लगाने के सन्दर्भ में।

महोदय,

आपको अवगत कराना चाहते है कि जनपद नैनीताल में संचालित आगनवाड़ी केन्द्रों को भवन स्वामियों द्वारा ताला लगाकर बन्द कर दिया है। जिससे नन्हें बच्चों व अभिभावकों में निराशा उत्पन्न हो गयी है।

महोदय सरकार द्वारा लम्बे समय से भवन स्वामियों को किराया नहीं दिया गया है। जिस कारण भवन स्वामियों ने अपने भवनों में संचालित आगनवाड़ी केन्द्रों पर ताला लगाकर बन्द कर दिया है।

ALSO READ:  वार्डों के आरक्षण की भी अंतिम सूची जारी ।

भारतीय मजदूर संघ आपसे निवेदन करता है कि शीघ्र ही भवन किराया सरकार द्वारा दिलाया जाय व जब तक भवन स्वामियों को किराया नहीं दिया जाता है तब तक आगनवाड़ी केन्द्रों जिन पर ताला लगा दिया गया है उनकी वैकल्पिक व्यवस्था अन्य केन्द्रों या प्राईमरी स्कूलों में किया जाए।

महोदय उत्तराखण्ड में संचालित आगनबाडी बहनों को सितम्बर-अक्टूबर 2021 माह का वेतन मान नहीं दिया गया है। वेतन मान दिलाने का कष्ट करें।
महोदय जल्द ही इन सभी समस्यायों का निराकरण सरकार द्वारा जल्द कराने की कृपा करें। जल्द ही कर्मचारीयों की समस्याओं का समय रहते समाधान नहीं निकाला है तो भारतीय मजदूर संघ अपने बैनर तले आगनवाड़ी बहनों को लेकर धरना प्रदर्शन का नोटिस देने मजबूर हो जायेगा । जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की रहेगी। महोदय संघ आशा करता है कि शीघ्र ही बन्द किये गये केन्द्रों को पुनः संचालित किया जाएगा।

ALSO READ:  निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू । नैनीताल नगर पालिका के 15 वार्डो के लिये 60 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र ।

धन्यवाद

दिनांक 16.12.2022

भवदीय

1. विरेन्द्र  खंकरियाल

जिला मंत्री भारतीय मजदूर नैनीताल।

2. पुष्पा रावत कार्यकारी अध्यक्ष उत्तरांचल आगनबाड़ी महासंघ उत्तराखण्ड । 3. प्रेमा बिष्ट, प्रदेश संघटन मंत्री उत्तरांचल आगनवाडी महासंघ उत्तराखण्ड,4. नासिर खान जिला सदस्य भारतीय मजदूर संघ नैनीताल । 5. विकास जोशी, जिला सदस्य भारतीय मजदूर संघ,6. सुरेश चन्द्रा , 7. जगदीश प्रकाश ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page