नैनीताल । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आयोजित अक्षत वितरण व निमंत्रण हेतु शनिवार को श्रीराम भक्तों ने नैनीताल के अलग अलग वार्डो में अक्षत वितरण कार्यक्रम किया गया ।
इस कार्यक्रम में आज स्टाफ हाउस वार्ड में सह संयोजक भूपेंद्र सिंह बिष्ट,आनंद बिष्ट, विक्रम सिंह रावत,अरुण कुमार, मीरा बिष्ट,चंदन जोशी,उमेश बिष्ट,हंसी रावत, कलावती असवाल,दिया रावत,रश्मि सिराला,हीरा नयाल, स्नो व्यू वार्ड में तारा राणा, उमेश गड़िया,तुलसी कठायत,प्रकाश चन्द्र, चंपा रेखाडी,सागर,नंदी पाठक, दीपा बिष्ट,गौरव पाठक,पुष्पा राणा, स्वरा नेगी,तल्लीताल बाजार वार्ड में आरती बिष्ट,सोनू साह,निर्मला,मॉल रोड वार्ड में भानू पंत, प्रमोद सुयाल, शिवशंकर मजूमदार, नारायननगर वार्ड के ए टी आई,यूथ हॉस्टल क्षेत्र में लता दफौटी,हेमा बिष्ट, लक्ष्मी भाकुनी,भावना रावत, भगवत रावत,नीमा अधिकारी आदि ने पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र वितरित किये ।