नैनीताल । सोमवार की रात्रि में बेतालघाट ब्लॉक के मल्ला गांव ऊँचाकोट में पिकप दुर्घटना में जिन आठ लोगों की मौत हुई थी उनके शवों को मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिये नैनीताल लाया गया । मृतकों में 7 नेपाली मजदूर हैं । जिनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है । उनके यहां पहुंचने पर शव उन्हें सौंपे जाएंगे । इस दुर्घटना में दो लोग घायल हैं जिनका सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में इलाज चल रहा है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ऊँचाकोट में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछाई जा रही पेयजल लाइन में काम कर रहे नेपाली मजदूरों को ले जा रही पिकप संख्या यू के 04सीसी 0495 रात्रि करीब सवा दस बजे ऊँचाकोट में ही दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी । इस दुर्घटना में वाहन में सवार वाहन चालक ओड़ा बास्कोट निवासी राजेन्द्र कुमार (38 वर्ष) पुत्र हरीश राम, नेपाली मजदूर विश राम (50),धीरज (40), अनन्त (40),विनोद चौधरी (38),उदयराम (55),तिलक चौधरी (45),गोपाल (60) की मौत हो गई । जबकि लाली चौधरी (32) व दशरथ चौधरी (26) घायल हो गए । उन्हें इलाज के लिये हल्द्वानी के जाया गया । बताया जा रहा है कि इन मजदूरों को अब अपने गांव “चौधरी गांव” जिला चिसापानी नेपाल जाना था । आशंका जताई गई है कि ये सभी लोग एक ही गांव के हैं । उन्होंने अपने घर जाने के लिये पिकप का सहारा लिया था ।
मृतकों के शवों को ग्रामीणों की मदद से बेतालघाट पुलिस,राजस्व कर्मियों ने खाई से बाहर निकाला और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये नैनीताल भेजा ।
शवों का पोस्टमार्टम शाम के समय डॉ. अनिरुद्ध गंगोला,डॉ.प्रियांशु श्रीवास्तव व डॉ. प्रशांत ओली की टीम द्वारा किया गया ।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|