नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय डी एस बी परिसर वन एवं पर्यावरण विभाग के नए विभागाध्यक्ष के रूप में आज प्रो0 जीतराम ने कार्यभार ग्रहण किया । उनके पद भार ग्रहण करने पर प्रो0 ललित तिवारी, डॉक्टर कुबेर गिनती, डॉक्टर नीता आर्या, डॉक्टर भावना तिवारी, डॉक्टर नंदन मेहरा, डॉक्टर मैत्री नारायण आदि ने बधाई दी है । प्रो0 जीतराम पूर्व में थराली से कांग्रेस के विधायक भी रह चुके हैं ।