नैनीताल ।  नैनीताल के सी. आर. एस. टी. इंटर कॉलेज सभागार में ओ पी धौंडियाल द्वारा लिखित और निर्देशित फीचर फिल्म ‘प्रवासी’ की आमंत्रित अतिथियों के लिए प्रीव्यू स्क्रीनिंग हुयी जिसमें शहर के कलाकारों तथा कला प्रेमियों ने उत्साह से भाग लिया।

प्रवासी फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा के इर्द-गिर्द घूमती है जो अच्छे भविष्य की खोज में गाँव से भाग कर दिल्ली चला जाता है। कोविड के दौरान, वर्षों बाद, उसका गाँव वापस आना होता है। इस दौरान उसके दिमाग में गाँव में ही रुक जाने की बात आती है लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है। फिल्म इस बात की पड़ताल करती है कि वो गाँव छोड़कर गया ही क्यों था और यदि अब रुकता है तो क्यों रुकेगा? क्या उसे गाँव में जीवन पापन का अच्छा साधन और एक सुखद सामाजिक वातावरण मिल पाएगा?

ALSO READ:  निकाय चुनाव-: भाजपा चुनाव कार्यालय नैनीताल का सांसद अजय भट्ट व विधायक सरिता आर्या ने किया शुभारम्भ । कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव प्रचार में जुटने की अपील ।

फिल्म इस युवा के बहाने पूरे पहाड़ में पलायन तथा रिवर्स पलायन के मुद्दे की पड़ताल करती है। इस फिल्म में जहाँ एक ओर मंच व फिल्मों से जुड़े मंजे हुये कलाकार है तो दूसरी ओर गाँव के स्थानीय लोग भी है, जो जीवन में पहली बार कमरे के सामने आए और अपने सहज अभिनय से सबको चकित कर गए। सीमित संसाधनों में बनी इस फिल्म के कलाकार व तकनीशियन सभी पहाड़ से हैं जिन्होंने नाम मात्र या बिना परिश्रमिक के फिल्म में काम किया इस उद्देश्य से कि पहाड़ के सरोकारों और परिवेश पर एक कलात्मक व सार्थक फिल्म बन सके। फ़िल्म की शूटिंग रामनगर से जुड़े मरचूला गांव में हुई है । हिंदी में बनी यह फ़िल्म जल्दी ही यूट्यूब व अन्य माध्यमों में रिलीज होगी ।

ALSO READ:  उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने की कुमाऊं विश्व विद्यालय के कार्यों की समीक्षा ।

फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में मदन मेहरा, अनिल घिल्डियाल, ओ पी डोडियाल, हरीश राणा, उर्मिला कंडवाल, कल्याणी साह, मुकेश धस्माना, राजेश आर्य, संयोगिता ध्यानी, मानसी रावत, रजनी आर्य व संजीव विरमानी ने प्रशंसनीय अभिनय किया। डाइरेक्टर फोटोग्राफी अतुल कुकरेती, सह-निर्देशक अद्विजा डोंडियाल, संगीतकार निखिल व कृपाल सिंह रावत ने फिल्म को एक कलात्मक स्वरूप प्रदान किया। प्रीव्यू स्क्रीनिंग के दौरान उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी के अपर निदेशक प्रकाश चन्द्र, ए टी आई आई की ओ एस डी मंजू धौंडियाल, पूनम पाठक, सी आर एस टी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज पांडे, पत्रकार राजीव लोचन साह, इदरीश मलिक,मिथिलेश पांडे,मंजूर हुसैन, कौशल साह, रोहित वर्मा,मोहन जोशी,राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में रंगकर्मी व गणमान्य लोग औजूद थे ।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page