नैनीताल । नैनीताल पीपुल्स फोरम के बैनर तले नैनीताल के विभिन्न संगठनों ने जंतर मंतर दिल्ली में चल रहे महिला पहलवानों के संघर्ष के साथ एकजूटता प्रदर्शित करने के लिए और महिला खिलाडियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटाने व उनको गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार की शाम को तल्लीताल गांधी प्रतिमा में धरना प्रदर्शन किया ।
    इस धरने के दौरान ऋषिकेश के विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल द्वारा जनता के साथ सरे आम गुंडागर्दी के खिलाफ की गई व अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग की गई। धरना कार्यक्रम में प्रो0 शेकगर पाठक, प्रो0 उमा भट्ट, प्रो0 शीला रजवार, नैनीताल समाचार के सम्पादक राजीव लोचन साह, उपपा के दिनेश उपाध्याय, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दुर्गा सिंह मेहता, गीतान्जली, मिन्नी जोशी, राजेन्द्र असवाल आदि मौजूद रहे । सभा का संचालन भाकपा (माले) के एडवोकेट कैलाश जोशी ने किया ।
वक्ताओं ने महिला पहलवानों के सवाल पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर आश्चर्य व्यक्त किया। महिला पहलवान जब पदक जीत कर आये तब प्रधानमंत्री इन्हें अपनी बेटी देश की बेटी कह रहे थे लेकिन जब देश की बेटिया न्याय के लिये धरना दे रहे है मोदी जी कोई जवाब नही दे रहे है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page