नैनीताल । दिसम्बर व जनवरी के वेतन भुगतान की मांग को लेकर निकाय कर्मचारी संघ देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ द्वारा किया जा रहा कार्य बहिष्कार जारी है । दोनों कर्मचारी संघों ने आज पालिका प्रांगण में संयुक्त सभा की । जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे । उधर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी व अधिशासी अधिकारी अभी देहरादून से नहीं लौटे हैं । बताया गया है कि उनकी शासन में नगर पालिका को बजट देने के सम्बंध में सकारात्मक वार्ता नहीं हुई है । शासन के पास आचार संहिता लागू होने का बहाना है ।
इधर बुधवार को निकाय कर्मचारी संघ व देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ ने आज संयुक्त रूप से पालिका प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर पालिका प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और एक स्वर में वेतन मिलने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया । इस प्रदर्शन में निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह चिलवाल,सचिव रितेश कपिल,उपाध्यक्ष हिमांशु चंद्रा, हंसा दत्त बहुगुणा,संजय कनवाल, ललित पांडे,दिनेश पांडे,गोधन नेगी,नरेंद्र रावत,हेम पन्त,गोविंद रावत,दीपराज,दीप जोशी, हेम जोशी, संजय भगत, नवीन चन्द्र, देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद,सचिव सोनू सहदेव,कमल कुमार,रवि कुमार,मनोज कुमार,,राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी नेता शामिल थे । सभा का संचालन देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद ने किया ।