नैनीताल। नैनीताल हल्द्ववानी मार्ग में चील चक्कर मोड़ में एक कार अनियंत्रित होकर 150 फिट नीचे दुसरी सडक में जा गिरी जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की सुचना स्थानिय लोगों ने तल्लीताल पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को अन्य लोगो की मदद से बीडी पाण्डे अस्पताल पहुंचाया । जहां घायल का उपचार चल रहा है।
तल्लीताल के थानाध्यक्ष दलीप बोरा ने बताया कि घायल युवक पिथौरागढ निवासी पार्थ जोशी है। जो अपनी कार यूके 05बी 1234 से हल्द्ववानी जा रहा था। जो चील चक्कर मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गई । कार में एक ही व्यक्ति सवार बताया गया है ।