नैनीताल ।  आर एस टी इण्टर कॉलेज नैनीताल  के विज्ञान के शिक्षक जगदीश चंद्र  मथेला अपनी 37 साल की सेवा के बाद शनिवार को सेवानिवृत हो गए । उनके सम्मान में विद्यालय में विदाई  समारोह आयोजित कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी।
  विदाई समारोह में प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा  शाल उड़ाकर उनके  उज्जवल भविष्य की कामना की। समस्त शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर उनके साथ बिताए गए पलों को याद किया।
 समारोह में सेवानिवृत शिक्षक जगदीश चंद्र मथेला द्वारा अपने संस्मरण  साझा किए गए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे, डॉ एस एस बिष्ट, गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना,शैलेंद्र चौधरी , मनीष साह, रितेश साह, राजेश कुमार, हिमांशु जोशी  समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
                                                     
                     

