नैनीताल । बी डी पांडे अस्पताल की भूमि में हुए अवैध कब्जों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने जे सी बी मशीनों की सहायता से लगभग ध्वस्त कर दिया है । अब केवल दो मकानों के कुछ हिस्सा ध्वस्त होना बचा है । जिन्हें तीन जे सी बी मशीनें हटा रही हैं । संभावना है कि ध्वस्तीकरण की यह कार्यवाही कल शनिवार तक पूरी हो जाएगी ।
इस ध्वस्तीकरण अभियान में शामिल रहे अधिकतर मजदूर व सुरक्षा के लिये बुलाई गई फोर्स वापस चली गई है । मौके पर अब करीब 40 पक्के मकानों के मलवे का ढेर लगा है । जिससे पीछे स्थित घरों को जाने वाला भी बन्द है । स्थानीय लोग जैसे तैसे अपने घरों तक जा रहे हैं ।
इधर प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त कराए गए क्षेत्र का कब्जा बी डी पांडे अस्पताल को सौंप दिया है ।