परीक्षा फार्म भरे जाने हेतु आवश्यक सूचना ।

प्रेस विज्ञप्ति / सूचना

नैनीताल ।  कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर / महाविद्यालय / संस्थान के विद्यार्थियों की स्नातक/ स्नातकोत्तर / व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य/बैक/एक्स के समस्त विषम सेमेस्टर (तृतीय/पंचम / सप्तम/नवम) के परीक्षा आवेदन पत्र आनलाईन माध्यम से भरे जाने हेतु समर्थ व ई०आर०पी० पोर्टल दिनांक 26-10-2025 से 10-11-2025 तक खोला जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त ई०आर०पी० पोर्टल पर बैक परीक्षा (स्नातक / स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर) हेतु भी परीक्षा आवेदन पत्र खोला जा रहा है।

ALSO READ:  कुमाऊं विश्व विद्यालय के बी काम टॉपर को मिलेंगे 50 हजार व बी ए इतिहास के टॉपर को मिलेंगे 25 हजार ।

 

कुलसचिव के अनुसार सन्दर्भित पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि तृतीय/पंचम / सप्तम / नवम सेमेस्टर तथा स्नातक/ स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर बैक की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु दिनांक 10-11-2025 तक समर्थ व ई०आर०पी० पोर्टल (kunainital.samarth.edu.in व kuntl.net) के माध्यम से आनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करें।

नोट- निर्धारित तिथि तक यदि किसी विद्यार्थी द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र कतिपय कारणों से नहीं भरा जाता है तो ऐसे विद्यार्थी दिनांक 10-11-2025 के उपरान्त दिनांक 13-11-2025 तक पाठ्यक्रम अनुरूप निर्धारित शुल्क का 50 प्रतिशत अतिरिक्त विलम्ब शुल्क तथा दिनांक 14-11-2025 से दिनांक 16-11-2025 तक पाठ्यक्रम अनुरूप निर्धारित शुल्क का 100 प्रतिशत अतिरिक्त विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र जमा कर पायेंगे। दिनांक 16-11-2025 के उपरान्त किसी भी परिस्थिति में परीक्षा आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

ALSO READ:  बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव की तिथियां घोषित हुई ।

 

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page