नैनीताल । श्री राम
सेवक सभा के तत्वावधान में बुधवार को  121वें
श्री मां नंदा देवी महोत्सव का रंगारंग शुभारम्भ हुआ ।  महोत्सव के उद्घाटन मौके पर विभिन्न स्थानों से आये छोलिया दलों ने
छोलिया नृत्य प्रस्तुत कर कुमाउनी संस्कृति की छटा बिखेरी साथ ही झोड़ा,चांचरी की आकर्षक प्रस्तुति हुई । शायं को भक्तों का एक दल कदली वृक्ष लेने पीलीकोठी हल्द्वानी रवाना हुआ ।
नन्दादेवी महोत्सव समारोह की अध्यक्षता नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने की ।  मुख्य अतिथि कुमाऊं आयुक्त
दीपक रावत ने कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है और परंपराएं हमें आगे
बढ़ाती हैं । पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ.योगेंद्र सिंह रावत ने कहा की
मां नंदा हमारी ऊर्जा है  तथा यहां के पर्वत हमें आह्लादित करते हैं।
जिले के पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि कैलाश पर्वत हमारे
हौसलें हैं। कहा कि मां का आशीर्वाद से सब खुश एवम प्रसन्न रहे  ।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में विधायक सरिता आर्या ने सभी को मां नंदा देवी
महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभा की ओर से कई वर्षो से महोत्सव
का आयोजन सफलतापूर्वक किया जाता रहा है। सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों से इस बार रानीखेत से सेना का बेंड भी महोत्सव में आने की जानकारी दी । इससे पूर्व पंडित भगवती प्रसाद
जोशी ने मंत्रोचार तथा नंदा पूजा के साथ दीप प्रज्वलन अतिथियों से
करवाया। उद्घाटन से पूर्व सभा परिवार के पदाधिकारी व सदस्य अतिथियों को
गोलघर से कुमाऊंनी टोपी में संस्कृतिक जलूस के साथ लेकर सभा भवन पहुंचे
जहां उनका भव्य स्वागत हुआ।
इससे पूर्व सभा के  महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी  ने अतिथियों समेत सभी का
सभा परिवार की ओर से स्वागत किया। कार्यक्रम में यशपाल रावत द्वारा
पर्यावरण संरक्षण  हेतु दिए 51पौधों का पूजा भी किया गया जिससे पर्यावरण
संरक्षण की सीख मिले । अंत में अतिथियों ने लाल एवम सफेद ध्वज कदली दल को
सौप कर उन्हें हल्दवानी के लिए रवाना किया।  सभा के पूर्व अध्यक्ष
मुकेश जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन मौके पर एसडीएम प्रमोद कुमार, सभा के प्रबंधक विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की, भुवन सिंह बिष्ट, गोधन सिंह, ललित मोहन सिंह, गिरीश जोशी, हिमांशु पांडे, मुकुल जोशी, गिरीश जोशी,कमलेश ढूंढियाल, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, विमल, सभासद प्रेमा अधिकारी, निर्मल चन्द्रा,सपना बिष्ट, रेखा आर्य,  डॉक्टर हरीश बिष्ट, मनोज जोशी, पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल, प्रकाश पांडे, डॉ पल्लवी ,रीना मेहरा, सभासद तारा राणा, विक्रम बिष्ट, हरीश राणा, जेके शर्मा ,हिमांशु जोशी, मनीष जोशी, विक्रम सिंह, पवन व्यास के साथ ही बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे। संचालन
प्रो. ललित तिवारी, हेमंत बिष्ट, नवीन पांडे  तथा मीनाक्षी कीर्ति ने
संयुक्त रुप से किया।
उद्घाटन मौके पर नैनी महिला समिति ने बृज मोहन जोशी  तथा संतोष पांडे के नेतृत्व में झोड़ा प्रस्तुत किया वहीं नैनी महिला जागृति संस्था
की दीपा जोशी तथा मंजू रौतेला की टीम ने शकुनाखर तथा पहाड़ी नृत्य पेश
किया जबकि श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने गणेश स्तुति एवम नंदा
चालीसा प्रस्तुत की वहीं छोलिया  दल के साथ सैनिक स्कूल के  बच्चों ने
छोलिया नृत्य किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page