नैनीताल । हल्द्वानी में कॉमर्शियल कोर्ट खुलने की खुशी में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल गुरुवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी०सी०एस० रावत के नेतृत्व में कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी से मिला।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी ने वाणिज्यिक न्यायालय कुमाऊं मंडल की स्थापना हल्द्वानी, नैनीताल में किये जाने पर उनका आभार प्रकट करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। इस प्रतिनिधि मंडल में बार के महासचिव सौरव अधिकारी, विकास गुगलानी, शीतल सेलवाल, मानवेन्द्र सिंह, मयंक पाण्डेय, कान्ती राम शर्मा, प्रसन्ना कर्नाटक, गुरबानी सिंह आदि शामिल थे।