एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट रुद्रपुर ने देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए होटल संचालक और पश्चिम बंगाल की एक युवती को गिरफ्तार किया है। जबकि होटल के कमरे में युवती के साथ मौजूद एक ग्राहक फरार हो गया । पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट की प्रभारी बसंती आर्य प्रभारी टीम के साथ रुद्रपुर पंतनगर व दिनेशपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि ग्रीन प्लाई के सामने होटल एनकेए मसाज सेंटर का स्वामी नितई सरकार अपने होटल में काफी समय से अनैतिक धंधा कर रहा है। वह बाहर से युवतियों को बुलाकर होटल में ग्राहकों को उपलब्ध कराता है। उसने एक युवती बाहरी राज्य की भी अपने होटल में रखी है जिससे दिन-रात धंधा कराता है। यूनिट प्रभारी ने बताया कि आए दिन सिडकुल में काम करने वाले मजदूरों और युवकों की वहां भीड़ लगी रहती है। सूचना पर उक्त होटल पर पहुंचे तो होटल के गेट के अंदर सीड़ियों के पास एक व्यत्ति खड़ा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर वह भागने लगा। उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नितई सरकार निवासी कौशल गंज बिलासपुर, जिला रामपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके जेब से एक हजार रूपये नगद और एक मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल का वाट्सएप खोलने पर उसमें कई युवतियों की फोटो भेजकर पैसों की मांग की गयी थी। होटल के कमरों के बारे में पूछने पर नितई ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। होटल में सारे कमरे खाली हैं कोई भी नहीं ठहरा है। जब दूसरी मंजिल में जाकर देखा तो कमरा नं0 101 व 102 में बाहर से कुंडा लगा था। कुंडा खोल कर अंदर चेक कर ही रहे थे तो कमरा नं0 103 में अंदर से एक व्यत्ति दरवाजा खोलकर सीढ़ियां की ओर भाग गया। कमरा नं 103 में जाकर देखा तो एक महिला दरवाजे के कोने में छिप कर अर्धनग्न अवस्था में थी। उसने खुद को खजूरी पूरबा मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल निवासी बताया। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया साथ ही कमरे से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की। पकड़ी गयी युवती ने बताया कि वह होटल के मालिक नितई सरकार के साथ मिलकर अनैतिक धंधा करती है। होटल संचालक पर होटल में ग्राहकों को बुलाता है अनैतिक कार्य का आधा आधा हिस्सा रखते हैं। उसे होटल में ही कमरा दे कर रखा है। युवती ने बताया कि ग्राहक अभी अभी कमरे में आया था जिसे नितई सरकार ने भेजा था। फरार ग्राहक कौन था उसका नाम पता वह नहीं जानती। होटल संचालक ने पूछताछ में बताया कि होटल में ग्राहकों की मांग पर वह युवतियां उपलब्ध कराता है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में दोनों का चालान कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम में महिला कांस्टेबल समेत कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।