नैनीताल । अपने प्रेमी व व्यवसायी अंकित चौहान को सांप से कटवाकर मरवाने वाली प्रेमिका उर्फ डॉली व उसके नए प्रेमी दीप कांडपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अंकित चौहान की लाश पिछले शनिवार को तीन पानी हल्द्वानी के पास उसी की कार में मिली थी ।

आज हल्द्वानी में आईजी डॉ0 निलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने सयुक्त रूप से घटना का खुलासा किया। कारोबारी अंकित चौहान की हत्या माही ने नाग से कटवाकर की थी। हत्याकांड के बाद वह पीलीभीत अपनी नौकरानी के घर पहुंची। जहां से उनके नेपाल भागने की ख़बर पुलिस को मिली थी। पुलिस की टीमें लगातार उनके पीछे लगी थी। पीलीभीत के बाद वह दिल्ली बस से गए थे।

ALSO READ:  श्रीनन्दादेवी महोत्सव व महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग ।

पुलिस पूछताछ में माही ने बताया कि वह बरेली से दिल्ली भागे थे। जहा वह कई महंगे होटलों में रुके। इसके बाद वहा से कोर्ट में सरेंडर होने के लिए हल्द्वानी आ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया की उन्होंने अंकित को बीयर पीने के लिए बुलाया था जिसके बाद अंकित घर पहुंचा तो वह भीगा था। बारिश में भीगने से वह माही के बेड पर कंबल ओढ़कर लेट गया। तभी चारों ने उसे दबा दिया और सपेरे ने साप से उसकी जींस ऊपर कर कटवा दिया। इसके बाद अंकित तड़पता रहा। इस बीच उसे दूसरी बार फिर कटवाया जिसके बाद अंकित की मौत हो गई। इसके बाद राम अवतार और दीप कांडपाल गाड़ी लेकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए जगह खोजने गए। इसके बाद अंकित की लाश को कार में डालकर भुजियाघाट की ओर ले गए। वहा मौका न मिलने से वह वापस लौट आए और तीनपानी बाएपास के कार में छोड़कर चले गए। फिलहाल अंकित हत्याकांड में नौकर और नौकरानी फरार चल रहे है।

ALSO READ:  भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय आह्वान पर नैनीताल जिले के मजदूर नेताओं ने भविष्य निधि आयुक्त हल्द्वानी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन ।

माही के अनुसार उसका पुराना प्रेमी उसकी निजी जिंदगी में बहुत दखल देने लगा था । जबकि वह खुले दिमाग की थी । इसी कारण उसे रास्ते से हटाया गया ।

आई जी व एस एस पी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page