पंडित श्री रामदत्त जी ये पंचांग के मुताबिक फाल्गुन माह की प्रमुख पर्व व शादी ब्याह व अन्य धार्मिक आयोजनों के पर्व इस प्रकार हैं –:
20 फरवरी- भीमा एकदशि व्रत(व्रत)।
21फरवरी -अनध्याय द्वादशि प्रदोष व्रत
22 फरवरी-फलदान तिरोदशि ।
23 फरवरी- व्रत की पूर्णिमा ।
24 फरवरी -स्नान,दान की पूर्णिमा ।
28 फरवरी- मासिक गणेश चतुर्थी व्रत।
6 मार्च- विजया एकदशि व्रत (स्मार्त)
7मार्च– विजया एकदशि व्रत (वैष्णव(
8मार्च- महाशिवरात्रि-प्रदोष व्रत।
10 मार्च- अमावस्या ।
13 मार्च- मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
फागुन का आखिरी दिन ।
••••••••••••••••••••••••••••••
फागुन में शादी के मुहूर्त —
14–18–19 फरवरी और 2–3–4–5–6 मार्च।
जनेऊ (यज्ञोपवित) मुहूर्त–
19 फरवरी ।
भूमि पूजन की तिथियां–
14–15–19–22–26–29 फरवरी और 7–11मार्च ।
गृहप्रवेश के मुहूर्त–
14–19–22–26 फरवरी और 11मार्च।
व्यापार मुहूर्त–
14–19–21–22–29 फरवरी और11 मार्च ।
वाहन/मशीनरी खरीदने का मुहूर्त –:
19–21–22–29 फरवरी और 11मार्च ।
•••••••••••••••••••••••••••