नैनीताल। मल्लीताल गोपाला सदन में 4 मार्च की सुबह राजस्थान के एक युवक द्वारा स्वयं को गोली मारकर हत्या करने के दावों को मृतक के परिजनों ने नकार दिया है । उन्होंने इसे हत्या बताया है तथा कहा है कि वे इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराएंगे और यदि पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं करती है तो वे कोर्ट की शरण में जाएंगे । मृतक का भाई, चाचा व उनके अधिवक्ता आज अपरान्ह नैनीताल पहुंचे और शाम को लाश का पोस्टमार्टम होने के बाद शव अपने साथ ले गए ।
    गोपाला सदन निवासी महिला से म्यूजिक एप के जरिये एकतरफा प्यार में नाकाम रहने पर स्वयं को गोली मारने वाले युवक की पहचान सिंघनिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के सौरभ पांडे पुत्र रामलखन पांडे के रूप में हुई थी।  सूचना मिलने के बाद शनिवार को मृतक के बड़े भाई कौत्स पांडे, चाचा ओमकार पांडे,अधिवक्ता सिद्धार्थ नायक समेत अन्य स्वजन नैनीताल पहुँचे। जहां स्वजनों ने युवक की मौत को हत्या करार दिया। अधिवक्ता सिद्धार्थ नायक ने बताया कि बीते चार वर्षों से महिला और सौरभ के बीच रिश्ता था। जिसके बारे में सौरभ के साथ रहने वाले अन्य दोस्तों को भी पता थी। उन्होंने कहा कि महिला के फोन रिकॉर्ड और अन्य जांच में सच सामने आ जायेगा। कहा कि जल्द वह कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करेंगे । इधर परिजनों के यहां पहुंचने के बाद पहले मृतक का बी डी पांडे अस्पताल में एक्सरे हुआ और फिर शायं के समय पोस्टमार्टम हुआ । सौरभ के शव का पोस्टमार्टम तीन चिकित्सकों डॉ नरेंद्र रावत, डॉ गणेश शंकर और डॉ बीएन पाठक के पैनल ने किया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है ।
     पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मृतक के बड़े भाई कौत्स पांडे ने बताया कि वे लोग मूल रूप से गोला गोरखनाथ लखीमपुर खीरी के रहने वाले थे। मृतक  सौरभ भोपाल से जेनेटिक एंड ब्रीडिंग विषय पर पीएचडी कर रहा था और उसका चयन कनाडा में एक निजी कंपनी में हुआ था। जिसके लिए पांच मार्च को उसकी कनाडा के लिए प्लाइट थी। भोपाल में उसके साथ रहने वाले साथियों ने बताया कि वह कपड़ों का बैग और लैपटॉप भी साथ लाया था। बताया कि पुलिस ने बैग और लैपटॉप को बरामदगी में नहीं दिखाया है। जिससे हत्या का शक और गहरा गया है। ज्ञात रहे मृतक दो तीन दिन से नैनीताल में था । वह पॉलिटेक्निक के निकट एक गेस्ट हाउस में रुका था ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page