नैनीताल। नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू व पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने रविवार को नैनीताल क्लब में संयुक्त पत्रकार वार्ता कर राज्य व केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई ।
विधायक सरिता आर्य ने बताया कि डबल इंजन की सरकार में नैनीताल विधान सभा का तेजी से विकास हो रहा है । बताया कि नैनीताल की आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण के लिये बजट स्वीकृत हुआ है और जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा । तल्लीताल लकड़ी टाल में प्रस्तावित पार्किंग स्थल के निर्माण से प्रभावित हो रहे 21 परिवारों को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा । प्रशासन ने उनके आवासों से बिजली,पानी काटने का नोटिस दिया था । लेकिन दीपावली पर्व को देखते हुए उनकी समस्या से विगत दिवस मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया । मुख्यमंत्री ने उन्हें फिलहाल न हटाने को कहा है ।
विधायक ने शत्रु सम्पत्ति मेट्रोपोल होटल क्षेत्र में सरपेस पार्किंग की अनुमति मिलने को बड़ी उपलब्धि बताया तथा कहा कि इससे नैनीताल में पार्किंग की समस्या का काफी हद तक समाधान होगा । कहा कि मुख्यमंत्री ने फड़ व्यवसायियों को फड़ लगाने हेतु अतिरिक्त समय देने को कहा है । केंट क्षेत्र स्थित पिगरी फार्म में पार्किंग बनाने नैनीताल के सांसद अजय भट्ट व मुख्यमंत्री द्वारा रुचि ली गई है । उन्होंने बलियानाला जीर्णोद्धार कार्यों, एस टी पी प्लांट, डी एस बी परिसर छात्रावास के समीप हुए भूस्खलन के मरम्मत कार्यों,देचौरी सड़क मार्ग,कोटाबाग में हैलीपैड निर्माण की मंजूरी आदि को भी गिनाया ।
मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने खनन से प्राप्त हो रही आय का ब्यौरा रखते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में खनन से 300 करोड़ की आय होती थी जो अब 1200 करोड़ से अधिक हो रही है जबकि कांग्रेस शासन में रेता बजरी की कीमत 150 रुपया प्रति क्विंटल से अधिक थी जबकि अब यह 60 से 70 रुपया प्रति क्विंटल है । कहा कि अवैध खनन में सख्ती से रोक लगी है उन्होंने बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने को जनहित में लिया गया कदम बताया । डब्बू में जमरानी बांध परियोजना को भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया । नकल विरोधी कानून, दंगा रोधी कानून,यू सी सी के बाद अब सशक्त भू कानून लाये जाने की तैयारी को ऐतिहासिक बताया । कहा कि सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम से विरोधी व कांग्रेस बौखलाई है ।
पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष व दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्य ने भी पत्रकार वार्ता में सरकार की उपलब्धियां गिनाई । पत्रकार वार्ता में भाजपा नगर आनंद बिष्ट, मोहित लाल साह, मनोज साह जगाती, हल्द्वानी के व्यापारी नेता हुकुम सिंह कुंवर, मनोज जोशी, अरविंद पडियार, भूपेंद्र बिष्ट,विकास जोशी, नितिन कार्की,हरीश राणा मनोज जगाती सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे ।