भीमताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित परिसर में भेषज विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए भारत सरकार के प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के उप महाप्रबंधक कुंदन कुमार सिंह द्वारा किया गया। श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना शीघ्र ही विश्व के विभिन्न विकासशील देशों में भी चलाई जाने का प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है साथ ही जन औषधि परियोजना के अंतर्गत जल्दी ही आयुर्वेदिक दवाएं भी उपलब्ध होंगी उन्होंने जन औषधि योजना को क्रांतिकारी योजना बताते हुए इसमें इसकी उपलब्धि और उसकी भविष्य का रोड मैप संगोष्ठी में प्रस्तुत किया।

संगोष्ठी में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सी0 एस0 मथेला ने दवाओं की गुणवत्ता को उच्च स्तर पर बनाए रखने हेतु जन औषधि परियोजना द्वारा एनएबीएल लैब का प्रमाणीकरण दिया जाना यह बताता है कि इस परियोजना के तहत दवाओं की गुणवत्ता सर्वश्रेष्ठ है।

संगोष्ठी में विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों का भी आयोजन किया गया। वैज्ञानिक सत्रों के तहत विभिन्न संस्थानों से आए हुए लगभग 540 प्रतिभागियों ने संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में पोस्टरों प्रजेन्टेषन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विषेषज्ञ समिति की जांच के बाद शोधछात्र एवं शिक्षक वर्ग में वनस्पति विज्ञान विभाग डी0एस0बी0परिसर नैनीताल की शोध छात्रा दिशा प्रथम रही, फार्मेसी विभाग भीमताल की शोध छात्र उमा रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और आई0एफ0टी0एम0विष्वविद्यालय मुरादाबाद की प्रीति सैनी वही स्नातक एवं परास्नातक वर्ग में भीमताल फार्मेसी विभाग की छात्रा श्रेया क्वीरा प्रथम, नीतिशा शाह द्वितीय, साक्षी गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया। सफल विद्यार्थी को संगोष्ठी के समापन सत्र में पुरूस्कृत किया गया। संगोष्ठी में दिल्ली विष्वविद्यालय के प्रो0ं सुनील दहिया, साई अस्पताल के न्यरोसर्जन डा0 अजय बजाज, प्रधानमंत्री जनौषधि योजना के तपन, डाव कुमुद उपाध्याय ने व्याख्यान दिया वहीं ग्राफिक ऐरा विष्वविद्यालय के प्रो0 हिमांषु जोषी, कानपुर विष्वविद्यालय के प्रो0 यतिंद्र कटियार, सिक्स सिग्मा संस्थान के प्रो0 अभिजीत औझा, आम्रपाली संस्थान के डा0 अरूण कुमार ने वैज्ञानिक सत्रों में सहयोग दिया।
संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को परिसर निदेषक प्रो0 पी0सी0 कविदयाल, कुलसचिव दिनेष चन्द्रा, उत्तराखण्ड चिकित्सा षिक्षा विष्वविद्यालय के प्रो0 विजय जुयाल, विभागाध्यक्ष डा0 अनिता सिंह, ने भी सम्बाधित किया ।

ALSO READ:  भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कविता गंगोला कृष्णापुर वार्ड से हैं सभासद पद की प्रत्याशी ।

कार्यक्रम में प्रबन्ध अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो0 अमित जोषी, कार्य परिषद सदस्य कैलाष जोषी, प्रो0 एल0के0सिंह, डा0 अर्चना नेगी साह, डा0 महेन्द्र राणा, राजेष्वर कमलकांत, डा0 रिषेन्दर कुमार, नरेन्द्र कुमार, डा0 आषीष बिष्ट, आयोजक सचिव तीरथ कुमार, डॉक्टर अरविंद जंतवाल, डा0 धीरज बिष्ट, डा0 अमिता जोषी राणा, डा0 विरेन्दर कौर, डा0 मुकेष लाला साह,सुमित दुर्गापाल, कोमल चंद्र, नितीशा नेगी, डा0 एल0एस0रौतेला, उमेष जोषी, मोहित डालाकोटी, अनिता खोलिया सहित षिखक कर्मचारी शामिल हुए।

ALSO READ:  एस एस पी नैनीताल ने किया महिला दरोगा को निलंबित । कर्त्तव्य पालन में लापरवाही का आरोप ।

संगोष्ठी में भेषज विज्ञान विभाग के संस्थापक संयोजक और आज की संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सीएस मथेला को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया और उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया ।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page