नैनीताल भवाली। अमृत उपयोजना के तहत नैनीताल व भीमताल शहर की महायोजना तैयार किये जाने के सम्बन्ध मे सुझाव को लेकर मंगलवार को भवाली नगरपालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने मंडलायुक्त व झील विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अमृत उपयोजना के तहत सुझाव देते हुए बताया की भवाली में उजाला एकेडमी , एयरफोर्स स्टेशन, एम . ई . एस स्टेशन, चाय बागान व एतिहासिक टीबी सैनिटोरियम समेत कई महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित है, इसके साथ ही गोलू देवता मन्दिर घोड़ाखाल व कैंची धाम जैसे प्रसिद्ध देवस्थल व श्यामखेत में चाय बागान भी यहां मौजूद हैं, जिसके चलते यहां वर्ष भर पर्यटकों की आवाजाही रहती है,लेकिन यहां पर मुख्य मार्ग के खस्ताहाल होने व शौचलयों की असुविधा के चलते यहां आने वाले लोगों को काफी दिक्कते झेलनी पड़ती हैं। इसके साथ ही यहां पर ऐतिहासिक टीबी सेनिटोरियम अस्पताल भी स्थापित हैं, जहां वर्तमान में 4 करोड़ की लागत से कोविड अस्पताल भी बनाया गया है,लेकिन वर्तमान में यहां मुख्य मोटर मार्ग से सैनिटोरियम कैम्पस को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग खस्ता हाल है व मुख्य गेट से लगा हुआ पुलिस वार्ड भवन भी खाली पड़ा हुआ है, जिसपर अगर मोटर मार्ग समेत भवन का भी जीर्णोधार किया जाये तो जनहित को इसका लाभ मिल सकता है।
इसके साथ ही सैनिटोरियम मस्जिद तिराहे से सैनिटोरियम गेट के समीप तक भवाली –नैनीताल मोटर मार्ग में खाली पड़ी लगभग 20-25 नाली सरकारी भूमि पर पर्यटकों की बसों की पार्किंग बनाई जा सकती है जिससे नैनीताल में पर्यटकों के वाहनों का दबाव कम हो सकता है ।
इसके साथ ही भवाली को विकसित करने व आम नागरिक के साथ पर्यटकों की सुविधा के लिये आधुनिक पार्क , ओपन जिम व शुलभ शौचालयों का निर्माण किया जाना भी यहां बेहद जरूरी है । इसके साथ ही शहर में छोटी छोटी पार्किंगो का निर्माण करने से भी जाम की समस्या हल हो सकती हैं।
वहीं रोड़वेज के पास पड़ी पालिका की भूमि में भी कोई आकर्षक पार्क या अन्य कोई विकास योजना बनाई जा सकती है जिसका लाभ स्थानीय जनता को मिल सके व साथ ही इससे पालिका की आय भी बड़ सके । भवाली की सीवर समस्या को लेकर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने अलग से विस्तृत ज्ञापन दिया ।
वहीं नगर में प्रवाहित होने वाली शिप्रा नदी को जीवंत करने के लिए चैक डैम व छोटे तालाब बनाये जाए जिससे जल संचय होगा इसके साथ ही क्षेत्र में विलुप्त जलस्रोत भी पुर्नजीवित हो सकेंगे, वही शिप्रा पर छोटे तालाब बनने से भवाली में कई पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेंगी।
जिसपर उन्होंने कमिश्नर से इन सुझावों व नगर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए नैनीताल भीमताल महायोजना तैयार किये जाने के सुझाव ज्ञापन के माध्यम से दिए है।