नैनीताल । संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक समिति के सदस्यों ने नैनीताल की विधायक सरिता आर्य को ज्ञापन देकर 126 शिक्षकों व शिक्षिकाओं को मानदेय दिए जाने हेतु शासनादेश जारी करवाने की मांग की है । विधायक सरिता आर्य ने इन शिक्षकों को मानदेय दिलाने हेतु शासन स्तर पर वार्ता का पूर्व में आश्वासन दिया था ।
यह ज्ञापन समिति की ओर से दीपक कुमार,नन्दाबल्लभ,डॉ0 भुवन जोशी,साकेत पाठक, कृष्ण चन्द्र,दीप चन्द्र,राकेश पन्त,मोहित जोशी,मधुकर उपाध्याय आदि द्वारा दिया गया ।