नैनीताल की बेडमिंटन खिलाड़ी श्रीद्धि, लावण्या, निधि व हिमानी का मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप में चयन हुआ है ।
मोहन लाल बाल विद्या मंदिर की कक्षा 12 की छात्रा श्रीद्धि बिष्ट, कक्षा 9 की छात्रा लावण्या रावत व भारतीय शहीद सैनिक स्कूल की छात्रा हिमानी कार्की का चयन मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के हो गया है। साथ ही डीएसबी परिसर की छात्रा निधि नेगी ने भी अपना चयन सुनिश्चित किया। सीएम स्कॉलरशिप के लिए 2 चरणों में चयन ट्रायल होते है और जिला स्तर में विभिन्न बैटरी टेस्ट और स्किल टेस्ट को पार कर प्रति आयुवर्ग और प्रति खेल केवल टॉप 2 खिलाड़ियों को चुना जाता है।
श्रीद्धि, लावण्या और निधि का चयन बेडमिंटन खेल में वही हिमानी का चयन बास्केटबॉल के लिए हुआ है। बता दें श्रीद्धि ने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन खेल में अपनी जगह बनाई है। ये दोनों खिलाड़ी विगत 2 वर्षो से डी एस ए बेडमिंटन हॉल में कोच गौरव सिंह नयाल से प्रशिक्षण ले रहे है, व हिमानी कोच विनोद कनारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। बच्चो की इस सफलता पर डी एस महासचिव अनिल गड़िया, जी, इंडोर सचिव वीरेंद्र शाह व बास्केटबॉल सचिव हरीश जोशी ने इन छात्रों को बधाई दी है।