देहरादून । उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम सफल बताते हुए संगठन के नैनीताल जिलाध्यक्ष गणेश बिष्ट ने खुशी व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में प्रदेश भर के आंदोलनकारियों ने भागीदारी की । मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम “मुख्यमंत्री वादा निभाओ” नारे के साथ किया गया और राज्य आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगों को सरकार द्वारा लंबित रखे जाने की आलोचना की गई ।
घेराव कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंदोलनकारियों के एक शिष्टमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया और उनकी मांगों पर चर्चा की । जिसमें आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण, 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण, पेंशन, दिवंगत आंदोलनकारियों के आश्रितों को लाभ देने सहित कई मुद्दे शामिल रहे ।
इस वार्ता में नैनीताल से राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला अध्यक्ष गणेश बिष्ट,संयुक्त आंदोलनकारी मोर्चा के संयोजक क्रांति कुकरेती, अल्मोड़ा से वीरेंद्र, टेहरी गढ़वाल से श्री शर्मा सहित अन्य 6 सदस्य टीम शामिल थी । मुख्यमंत्री ने इन मांगों का जल्दी समाधान करने का आश्वासन दिया है । मुख्यमंत्री आवास कार्यक्रम में भाग लेने नैनीताल जिले से कई आंदोलनकारी देहरादून गए थे ।