नैनीताल । विगत दिनों उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सचिवालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी के साथ की गई अभद्रता की राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में कड़ी निन्दा कर दोषियों के
खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ऑनलाइन हुई बैठक की जानकारी देते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि बैठक में सचिवालय में तैनात ओमकार सिंह अपर सचिव के साथ हुई अभद्रता की कड़े शब्दों में निन्दा गयी तथा दोषियों के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते परिषद के संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट ने कहा कि आये दिन कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्रता की जा रही है । जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल ने कहा कि आज कर्मचारी वर्ग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इस स्थिति को ठीक करने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।
बैठक में कार्यकारी महामंत्री कुंवर सिंह बगड़वाल, जगदीश सिंह बिष्ट,सहायक विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार भट्ट, कैलाश चंद्र गोस्वामी,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह जलाल सत्यप्रकाश द्विवेदी , विवेक सिंह,आनन्द पाण्डेय,रमेश सिंह कनवाल, इसरार बेग,मोहित सनवाल, भूपाल सिंह करायत,दीपक बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, संजय देब,,अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे।