नैनीताल । डी एस बी परिसर के चित्रकला विभाग की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार को छात्रसंघ  सचिव प्रत्याशी हिमाशु मेहरा एवं सहयोगियों द्वारा बी एफ ए विभाग के अध्यक्ष प्रो0 एम एस मवाड़ी से मिला तथा उन्हें इन समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया ।
    हिमांशु मेहरा ने कहा कि विभाग में वर्तमान में 200 से 250 छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं परंतु कक्षाओं की संख्या सीमित होने के कारण सभी वर्ष के छात्र छात्राएं एक ही कक्षा में अध्ययन करते हैं । इसलिये कक्षों की संख्या बढ़ाई जाए । उन्होंने कक्षाओं की छतों से पानी टपकने, विभाग में अध्यापकों की संख्या कम होने पर भी नाराजगी जताई ।
 विभागाध्यक्ष प्रो0 मवाड़ी ने इन  समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही की बात कही । उन्होंने इस सम्बंध में  कार्यवाही शुरू कर  कुलपति को पत्र दिया है । हिमांशु मेहरा ने इस हेतु विभागाध्यक्ष के प्रति आभार जताया है ।
  विभागाध्यक्ष प्रो0 मवाड़ी से मिलने वालों में  हिमांशु मेहरा , मनीष मेहरा, रोहित , जतिन ,कमलेश,मेघा  आदि शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page