घटना की दर्जनों वीडियो सोशियल मीडिया में वायरल । वीडियो पुलिस के रडार पर ।

नैनीताल । मल्लीताल निवासी ठेकेदार मो.उस्मान पर एक 12 वर्षीय अबोध बच्ची के साथ छेड़छाड़ के गम्भीर आरोप लगे हैं।  इस घटना के बाद बच्ची की तबीयत खराब होने के बाद बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी ।

परिजन इस शिकायत को लेकर थाने गए तो मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को भी लग गई । जिसके बाद बुधवार की रात्रि में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और इस घटना के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ और रात में शहर में अशांति का माहौल हो गया ।इस दौरान पुलिस ने उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिय हल्का बल प्रयोग किया ।

भीड़ ने मल्लीताल गाड़ी पड़ाव स्थित दूसरे सम्प्रदाय के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ भी की । इस दौरान हाथापाई भी हुई और लात घूंसे भी चले । भीड़ ने मल्लीताल कोतवाली में तैनात एक एस आई के साथ भी अभद्रता की ।

ALSO READ:  डी एस बी परिसर का वार्षिक खेल समारोह । विजेताओं की सूची ।

हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि 65 वर्षीय मो.उस्मान ने जिहाद के नाम पर 12 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ की है । इसलिये ऐसे आरोपी को भीड़ के हवाले किया जाय । आरोप लगाया कि नैनीताल जैसे शांत शहर में पिछले कुछ समय से सम्प्रदाय विशेष द्वारा हिन्दू बच्चियों को लक्ष्य बनाकर इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है ।  जो कि घोर आपत्तिजनक है ।

भीड़ को रात्रि में ही संयुक्त मजिस्ट्रेट,एस पी ट्रैफिक,सी ओ नैनीताल सहित अन्य अधिकारियों ने शांत कराया । बताता की आरोपी मो.उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्ची का डॉक्टरों की एक कमेटी बनाकर मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा । जिसके बाद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा । भीड़ का आरोप है कि आरोपी मो.उस्मान का पुत्र नैनीताल में डॉक्टर है । जो मेडिकल परीक्षण को प्रभावित कर सकते हैं । इसलिये बच्ची का मेडिकल दूसरी जगह कराया जाय ।

ALSO READ:  कुमाऊं विश्व विद्यालय के नव निर्वाचित सदस्यों को कूटा ने दी बधाई ।

इस घटना के बाद नैनीताल में अशांति का माहौल है । घटना के विरोध में गुरुवार को तल्लीताल व्यापार मंडल ने बाजार बंद रखने का फैसला किया है । व्यापार मंडल तल्लीताल के महासचिव अमनदीप आनन्द ने बताया कि आज आम सहमति से बाजार बंद का निर्णय हुआ है ।

दूसरी ओर मल्लीताल में अधिकांश दुकानें खुली हुई हैं । सब्जी मंडी भी खुली रही । मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किसन नेगी ने बताया कि बाजार बंद रखने का कोई फैसला नहीं हुआ है ।

इधर सुबह विभिन्न संगठनों ने मल्लीताल बाजार बंद कर दिया और बड़ी संख्या में लोग कोतवाली में इकट्ठा हुए हैं ।

कुमाऊं विश्व विद्यालय का डी एस बी परिसर भी आज सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page