विजिलेंस की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रुद्रपुर में तैनात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 तपन कुमार व संविदा कमी अनिल जोशी को 16000 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है । उनसे विजिलेंस की टीम गहन पूछताछ कर रही है ।
विजिलेंस से प्राप्त सूचना के अनुसार श्री पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति घोसी कुंआ खटीमा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहता ने विजिलेंस के टोल फ्री नम्बर 1064 में शिकायत कर रुद्रपुर के ए सी एम ओ डॉ0 तपन कुमार व संविदा कर्मी अनिल जोशी पर रिश्वत मांगने की शिकायत की थी । आरोप है कि उक्त समिति का एक सांस्कृतिक दल है और इस दल ने स्वास्थ्य विभाग के टी वी उन्मूलन कार्यक्रम पर आधारित नुक्कड़ नाटक किये । जिनके बिलों के भुगतान के लिये यह रिश्वत मांगी जा रही थी । शिकायत की पुष्टि होने पर विजिलेंस ने आज दोनों आरोपियों को पकड़ लिया । जिनसे व्यापक पूछताछ की जा रही है ।