नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका का कूड़ा ले जाने वाला एक ट्रक शुक्रवार की शायं नारायण नगर में पलट गया । जिससे वाहन चालक मो0 अहमद चोटिल हो गया । जिसका बी डी पांडे अस्पताल में इलाज कराया गया । घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के सभासद भगवत रावत मौके पर पहुंच गए थे । जबकि स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप कुमार ने अस्पताल में ट्रक चालक का प्राथमिक उपचार कराया और अब वे जे सी बी ,की व्यवस्था कर मौके पर जा रहे हैं ताकि बीच सड़क से ट्रक को हटाया जा सके । ट्रक के सड़क में पलटने से नारायननगर को जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हुआ है ।
क्षेत्र के सभासद भगवत रावत ने बताया कि शुक्रवार की शायं कालाढूंगी मार्ग से नारायननगर को जाने वाले मार्ग में नगर पालिका का कूड़ा वाहन पलट गया । जिसमें ड्राइवर को चोट आ गई । जिसे दूसरे वाहन से अस्पताल भेजा गया । जहां उसका एक्सरे आदि कराया गया । डॉक्टरों के अनुसार चालक की हालत ठीक है । जबकि हेल्पर सुरक्षित है । सभासद भगवत रावत के अनुसार ट्रक बीच रोड में पलटा है । बताया गया है कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे । पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप कुमार के अनुसार वे जे सी बी, की व्यवस्था के साथ मौके पर जा रहे हैं ।