नैनीताल । कांग्रेस पार्टी द्वारा 19 अगस्त 2025 को विधानसभा में की गई तोड़फोड़ व अमर्यादित व्यवहार के विरोध में भाजपा नगर मंडल ने कांग्रेस का पुतला दहन कर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की ।
इस दौरान नगर अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा जी भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार की अराजकता और षड्यंत्र का घोर विरोध करती है और जल्दी ही इसका पर्दाफाश किया जाएगा।
नितिन कार्की, मंडल अध्यक्ष, नैनीताल ने कहा, “कांग्रेस पार्टी की अराजकता और षड्यंत्र का हम घोर विरोध करते हैं। हम जल्दी ही इसका पर्दाफाश करेंगे।”
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख नेताओं में मोहित लाल साह, निखिल बिष्ट, विक्रम राठौर, हरीश सिंह राणा, आशीष बजाज, विकास जोशी, प्रदीप कुमार आर्य, भारत सिंह मेहरा, आयुष भंडारी, दया किशन पोखरिया, बिमला अधिकारी, कविता गंगोला, सभासद लता दफौटी,भगवत रावत, कलावती असवाल, मीरा बिष्ट, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, नीतू जोशी, भावना मेहरा, भोला दत्त तिवारी, विकास जोशी, आनंद बिष्ट, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, संतोष साह, कृष्ण कुमार शर्मा, शिवांशु जोशी, राहुल नेगी, युवराज करायत, प्रियांश आर्या, पार्थ साह आदि शामिल थे।