नैनीताल । नैनीताल में अपरान्ह बाद मौसम खराब होने व ओले गिरने व हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है ।
यहां विगत रात्रि भी हल्की बारिश हुई थी और सुबह तक तेज हवाएं चल रही थी । लेकिन उसके बाद अपराह्न दो बजे तक हल्की धूप निकली । अपरान्ह दो बजे बाद आसमान पुनः बादलों से घिर गया और हल्की बारिश होने लगी ।
मौसम विभाग ने आज 4 मार्च को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में मौसम खराब रहने व हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी ।